Thursday, July 30, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है आइए जाने ।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग डेढ़ महीने होगाए है ।  अब इस केस ने नया रुख लेलिया है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है आपको बता दे की रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड थी । इसके बाद से ही इस केस में नई खुलासे हो रहे है। इसी बीच बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज किए है। मीतू ने बयान में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।


सुशांत सिंह  राजपूत की बहन मीतू सिंह काफी लंबे समय से मुंबई में ही रहती है। सुशांत की मौत से कुछ दिन  पहले उनकी बहन मीतू उनके साथ ही थी। मगर बच्चो की वजह से वो 12 जून को वापस आगई थी । 
जिसके बाद 14 जून को सुशांत के मैनेजर ने मीतू को बताया कि सुशांत काफी देर से कमरे मै लॉक है ।
 सुशांत की बहन मीतू ने बिहार पुलिस को दिए बयान में रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की वो बुरी हालत में सुशांत को छोड़कर चली गई थीं। आठ जून की शाम रिया चक्रवर्ती ने खुद फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बारे में मीतू को बताया। जिसके बाद अगले ही दिन मीतू सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिनों के लिए चली गईं। 12 जून को जब मीतू वापस आ रही थीं तब सुशांत ने उनसे अपना ख्याल रखने और समय पर दवा लेने की समझाइश भी दी थी।
पटना में कैसे दर्ज होने के बाद पटना पुलिस छानबीन के लिए मुंबई पहुंच गई है। चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता के के सिंह ने जो आरोप लगाए हैं उनके लिए सुशांत की बहन मीतू सिंह के बयान बेहद अहम थे। जिसके चलते पुलिस ने मीतू के बयान दर्ज किए। मीतू के अलावा पुलिस ने सुशांत के करीबी दोस्त महेश शेट्टी के भी बयानदर्ज किए हैं। वहीं रिया पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामला बिहार पुलिस से वापस मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की है।https://youtu.be/NKtJp0Y60is

No comments:

Post a Comment