Saturday, August 29, 2020

नोकिया लाया अच्छा और सस्ता स्मार्ट फोन जाने कीमत

नोकिया ने अपने बजट हैंडसेट नोकिया सी3 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। नोकिया सी3 एक बजट फोन है और 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है।

 


 


नोकिया ने अपना लेटेस्ट  बजट स्मार्टफोन नोकिया C3
चीन में लॉन्च कर दिया है। नोकिया को पिछले महीने ही चीन कि सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था ।
नोकिया के इस नए हैंडसेट में 5.99 इंच Hd डिस्प्ले + स्क्रीन और एंड्रॉयड 10 जैसी खूबियां है। 

Nokia 5.3 और Nokia C3: कीमत व उपलब्धता
नोकिया 5.3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। नोकिया का यह हैंडसेट स्यान, सैंड और चारकोल कलर में आता है। इसकी बिक्री 1 सितंबर से देश में शुरू होगी। फोन के लिए 25 अगस्त यानी आज से प्री-बुकिंग की जा सकती है।

वहीं नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 7,499 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया सी3 नॉर्डिक ब्लू व सैंड कलर में आता है। इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी। फोन की प्री-बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी।

Nokia C3: स्पेसिफिकेशन्स
मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन के तौर पर नोकिया सी3 का प्रचार किया जा रहा है। नोकिया सी 3 में 5.99 इंच एचडी+ स्क्रीन है। फोन में Unisoc sc9863a प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी व 3 जीबी है। फोन में 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

नोकिया सी3 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 3040mAh रिमूवेबल बैटरी है। नोकिया सी3 से 2G नेटवर्क पर 50 घंटे तक, 3G नेटवर्क पर 23 घंटे तक टॉक टाइम और 4जी पर 22 घंटे तक टॉक टाइम मिलने का दावा है।

नोकिया सी3 स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 159.6 x 77 x 8.69 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम सपॉर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्टोरेज55 MB
कैमरा2 MP
बैटरी1320 mAh
डिस्प्ले2.4" (6.1 cm


No comments:

Post a Comment