Tuesday, August 4, 2020

5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन

5 अगस्त, भारत के इतिहास में एक अहम भूमिका लिए हुए है। 5 अगस्त 1991 में न्यायमूर्ति लीला सेठ दिल्ली हाई कोर्ट में जज बनने वाली पहली महिला बनी। पिछले ही साल ,5 अगस्त 2019 को जम्मू - कश्मीर में संविधान के आर्टिकल 370, 35A को ख़तम करने का निर्णय लिया गया था।



आज 5 अगस्त 2020 का दिन हमारे भारतीय इतिहास में और गर्वित होने जा रहा है। आज ही के दिन से प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के शुभ हाथो से राम मंदिर के गर्भ गृह का भूमि पूजन किया जाएगा, और संभावना है कि कारोना वायरस के चले कुछ ही लोगो को भूमि पूजन का निमंत्रण भेजा गया । इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के साथ - साथ RRS के प्रमुख मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगि आदित्यानाथ और कुछ श्रेतिय मंत्री और सांसद ही शामिल होंगे।

हम आपको बता दे की अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2-7 एकड़ की उस विवादित जमीन पर किया जाएगा, जिसका निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजो की बेंच ने  C.J.I. रंजन गेगोई की सुनवाई में मंदिर के पक्ष में लिया गया था, और अब इस मंदिर के निर्माण का कार्यभार  सरकार द्वारा  गठित ट्रस्ट करेगा। राम मंदिर परिसर को पीले रंग वा लाखो दीपो से सजाया गया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भूमि पूजन के लिए अयोध्या सुबह 11 बजे पहुंच जाएंगे , 11:40 पर हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे और 12 बजे राम मंदिर पहुचेंग 10 मिनट पूजा करेंगे ।कारोना वायरस के चलते  प्रधानमंत्री समेत  सिर्फ 5 लोग ही मंच पर रहेंगे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ , आनंदीबेन , मोहन भागवत और गोपाल राव । आपको बता दे इस भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी शामिल नहीं होने , क्युकी वह कारोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है और हस्पताल में आइसोलेट है।
 

No comments:

Post a Comment