टीम इंडिया के जाने माने आल राउंडर हार्दिक पांड्या
पिता बन गए है 30 जुलाई 2020 को उनकी मंगेतर नताशा स्टेंकोविक ने बेटे को जन्म दिया। हार्दिक पांड्या ने यह खुश खबरी खुद मीडिया से साझा की है और दो दिन बाद उनके बच्चे की तस्वीर सामने आयी है।
अपने फैंस के सामने पहली बार हार्दिक ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। हार्दिक ने 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की जिसमें हार्दिक अपने बेटे को गोद में लिए खड़े नजर आए और उनके चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है। और हार्दिक ने लिखते हुए कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद है।
हार्दिक की ये फोटो बहुत ही जल्दी इंटरनेट पर छा गई और बहुत ही तेज़ी से वाइरल हो रही है फैंस और बड़े बड़े सेलिब्रिटीज और बड़े बड़े क्रिकेटर्स सबने हार्दिक और नताशा को बधाईयां दी है।
इससे पहले हार्दिक ने मार्च में हुए अपने घर मै छोटे से कार्यक्रम नताशा की गर्भवती होने तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनके बड़े भाई कृणाल और भाभी बी मौजूद थी।
इससे पहले हार्दिक ने जनवरी में अपनी सफाई की खबर से सबको चोका दिया था हार्दिक ने अपनी सगाई दुबई के समन्दर की लहरों के बीच मै की थी।
No comments:
Post a Comment