Friday, July 31, 2020

Made in India- घरेलू कंपनी सिस्का ( syska ) ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट वॉच

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सिसका(syska)  ने भारतीय बाजार को देखते हुए बाजार में अपनी पहली स्मार्ट वॉच syska SW100 लॉन्च की है। Syska SW100 स्मार्टवॉच में सभी तरह के हैल्थ ट्रेकर्स दिए गए है इस स्मार्टवॉच की कीमत भारतीय बाज़ार में 3999 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिसका (syska) की official website पर इसकी कीमत 2499 रखी गई है।



Syska SW100 की स्पेसिफिकेशन 

Syska SW100 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v4.2 दिया गया है। यह स्मार्टवॉच आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपयुक्त है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 15 दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके स्ट्रैप थर्मो प्लास्टिक के बने हैं। इसका वजन 31 ग्राम है।

स्मार्टवॉच में स्लीप मॉनिटर, कैलोरी ट्रैकर, स्टेप काउंटर और हर्ट रेट मॉनिटरिंग है। इस वॉच में एक योग ट्रैकिंग फीटर भी है। Syska SW100 वाटर रेसिस्टेंट भी है। 1.5  मीटर पानी में डूबने के बाद भी यह स्मार्टवॉच खराब नहीं होगी। इसमें मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी है जिसमें साइकलिंग, एक्सरसाइज और रनिंग जैसे मोड्स शामिल हैं।

सिस्का के इस स्मार्टवॉच का मुकाबला रियलमी वॉच और अमेजफिट से है। बता दें कि सीएफएल बल्ब और होम इलेक्ट्रिक में सिस्का काम एक बड़ा नाम है। अब चीन के साथ विवाद के बाद कंपनी ने वियरेबल मार्केट में एंट्री किया है।





No comments:

Post a Comment