Friday, July 31, 2020

भारतीय रेलवे एक नई योजना लेकर आई है, आने वाले दिनों में क्यू आर कॉड एनेब्ल टिकेट होंगी।

मौजूदा दिनों मै भारतीय रेलवे की 75-80% टिकेट ऑनलाइन बुक होती है। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को  अब मोबाइल पर क्यू आर कोड प्राप्त होगा, वहीं रेलवे स्टेशन की खिड़की से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को टिकट के साथ साथ मोबाइल पर मैसेज के द्वारा लिंक भेजा जाएगा , उस लिंक के द्वारा वह उस क्यू आर कोड को प्राप्त कर सकेंगे।



कुछ खास बातें

फिलहाल यह सुविधा प्रयागराज स्टेशन पर उपलब्ध है 
टिकट के क्यू आर कोड को स्कैन करके यात्रा करसकेंगे 
स्टेशन पर बनाए गए है खास चेक-इन काउंटर्स


देश में बढ़ रहे कोरोना संकट के चलते भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। दरअसल रेलवे ने टिकटिंग सिस्टम को पूरी तरह काउंटर्स लैस बनाने का प्लान बनाया है  जिससे यात्री और रेलवे कर्मचारी बहुत ही कम एक दूसरे के संपर्क में अयंगे। भारतीय रेलवे ने टिकटिंग सर्विस के लिए एयरपोर्ट जैसी  क्यू आर कोड टिकटिंग सर्विस की शुरुआत की है। जिसके जरिए यात्री टिकट स्कैन करके यात्रा कर सकेंगे।


फिलहाल यह सुविधा प्रयागराज जंक्शन पर उपलब्ध है और यात्री इसे इस्तेमाल भी कर रहे है। इस सुविधा के बारे में बात करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि वर्तमान समय में 75-80% टिकट  ऑनलाइन के माध्यम से बुक होती है।

कैसे काम करेगा यह QR Code टिकेट सिस्टम


ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को मोबाइल टिकट पर QR कोड प्राप्त होगा, वहीं रेलवे स्टेशन की खिड़की से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को टिकट के साथ-साथ उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। इस मैसेज में एक लिंक होगा, इस लिंक को ओपन करने के बाद उन्हें भी क्यूआर कोड नज़र आएगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन में जो TTE (Travelling Ticket Examiner) होगा, वो हाथ में लिए इक्विप्मेंट से क्यूआर कोड स्कैन करके यात्री की जानकारी को कैप्चर करने में सक्षम होगा। इसके लिए वह अपने स्मार्टफोन में मौजूद क्यूआर ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इस तरह टिकटिंग सिस्टम को पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस बनाया गया है।

जैसे ही यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचता है, वह स्टेशन पर लगे चेक-इन काउंटर के माध्यम से अपने टिकट को मोबाइल ऐप के जरिए स्कैन करा सकते हैं। स्कैन के बाद यात्री का डेटाबेस सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जाता है। यही नहीं क्यूआर कोड स्कैन करने का समय भी ऐप में अपडेट हो जाता है। बता दें, यात्री चेकिंग स्टाफ के संपर्क में कम से कम आए, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर चेक-इन काउंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा इन काउंटर्स पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।


No comments:

Post a Comment