Friday, August 21, 2020

ऐसा मंदिर जहां किसी भी तरह की पथरी का मुफ्त इलाज होता है

पथरी की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है। अगर इसका वक्त रहते इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा भी  हो सकती है, चाहे वह गुर्दे कि पथरी हो या पित की थैली की हो।ओर इसके इलाज में हजारों रुपए तक खर्च हो जाते है।



आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पथरी की दवाई बिल्कुल मुफ्त मिलती है। दिल्ली के विवेक विहार में स्थित हनुमान जी के बाला जी मंदिर में पथरी की दवाई मुफ्त मिलती है। स्थानीय लोगो का कहना है कि दवाई के एक बार खाने मात्र से किसी भी प्रकार की पथरी हो कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।


शनिवार और मंगलवार को विवेक विहार के विवेकानंद कॉलेज के सामने बने उस टी प्वाइंट को बंद कर दिया जाता है, जो बाला जी मंदिर को ओर  जाता है। इस दिन यहां लोग भगवान की पूजा के अलावा पथरी की दवा लेने आते है। यहां आने वाली भीड़ को देखकर लोकल पुलिस को यह व्यवस्था बनानी पड़ी कि इस दिन कॉलेज  सामने से कोई वाहन राइट टर्न नहीं  करेगा । 
 यहां पहले  रोशनलाल अग्रवाल जी पिछले कई वर्षों से पथरी ओर अस्थमा की दवाई मुफ्त बांटते थे। अब उनके पुत्र यह काम करते है यह दवा वह खुद अपने हाथो से खिलते है। 
 
इस दवाई को खाने के लिए कुछ नियम है।

1. अपना  Ultrasound  व रिपोर्ट  साथ में  अवश्य     लाए ।
2. दवाई लेने के लिए सुबह 6 से 7 बजे तक बिना कुछ खाए पिए आए। पेट खाली एवं साफ होना किए।
3. दवाई लेने के लिए सिर्फ रविवार , सोमवार व मंगलवार को ही आए ( किसी एक दिन) 
4. दवा पहले आओ , पहले पाओ के आधार पर दी जाती है।
5. दवा अपनी इच्छा से लेंगे , संस्था व सहयोगी किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होंगे।

परहेज 

गुर्दे व पेशाब की नली में पथरी के लिए

1.  दवाई  खाने के           पश्चाात  1 घंटे तक कुछ भी खाना या पीना नही है। एक घंटे के बाद नाश्ता कर सकते है।
2. एक घंटे बाद पानी इतना पिए की हर आधे घंटे बाद पेशाब के लिए जाना पड़े। गरम पानी और भी ज्यादा फायदा करेगा।
3. किसी भी तरह के मीट , मछली और अंडे का परहेज करे।
4. किसी भी तरह के नशे का परहेज करे।
5. 45 दिन बाद दुबारा ultrasound  करवा कर चेक कर सकते है।

पित की थैली में पथरी के लिए  

1. उरोक्त sr.no. 1 से 5 तक का पालन करे।
2. किसी भी तरह की चिकनाई का पूर्णतया त्याग करना जरूरी है।जैसे  तेल, माखन, घी आदि। ( खाने में सिर्फ सुखी रोटी ओर उबली हुई सब्जी ओर दूध जिसकी चिकनाई निकाल दी गई हो।

अग्रवाल परिवार सबसे निवेदन करते है कि लोग  एक नीम का पेड़ अवश्य लगाए।


श्री हनुमान बाला जी मंदिर , विवेक विहार, delhi- 110095

















No comments:

Post a Comment