सूत्रों के मुताबिक 27 अगस्त को शियोमी का Redmi 9 लॉन्च होना है। यह मोबाइल धासू फीचर्स के साथ ग्राहकों को काफी बजट में मिलेगा।
शियोमि ( Xiaomi) भारत में लगातार नए नए
फोन ला रही है। अगले हफ्ते Xiaomi एक और सस्ता फोन ला रही है Redmi 9 । बताया जा रहा है कि इसकी सले अमेजॉन पर होगी , अमेजॉन पर इसका टीजर भी देखा गया है। जहां से लोगो को इस फोन के कुछ फीचर्स का पता चला है।जानकारी के मुताबिक फोन को ज्यादा रेम के साथ पेश किया जाएगा।
टीज़र में लिखा है, ‘9 More RAM, More FUN’, जिससे ये आइडिया मिल रहा है कि फोन में ठीक ठाक रैम दी जाएगी. बताया गया है कि फोन पर मल्टी टास्क किया जा सकेगा, साथ ही ये स्टोरेज के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेगा. परफॉर्मेंस के लिहाज़ से फोन इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि इसे परफॉर्मेंस किंग साबित करेगी.
इसके अलावा ये रेडमी 9 को डिस्प्ले किंग भी कहा गया है, और टीज़र में बताया गया है कि फोन बेहतरीन Viewing एक्सपीरिएंस के साथ आएगा. कैमरे के मामले में भी इसे शानदार बताया गया है, और कहा गया है कि फोन AI Dual कैमरे के साथ आएगा. बैटरी को लेकर जो हिंट मिला है, उससे साफ हो जाता है कि फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी जाएगी.
लीक हो चुके हैं ये फीचर्स
फोन को लेकर काफी समय से चल रही है, और कई बार इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 9 में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन 2 जीबी+3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है. फोन में एंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 12 दिया जा सकता है.
फोन को लेकर काफी समय से चल रही है, और कई बार इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 9 में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन 2 जीबी+3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है. फोन में एंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 12 दिया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया जा सकता है. पावर क लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी फीचर होने की बात सामने आई है. इस फोन की कीमत को लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कैमरे और कुछ और फीचर्स से अंदाज़ा लगाए तो ये बजट सेगमेंट में पेश किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment