वन प्लस नॉर्ड(One Plus Nord)
वनप्लस Nord plus के साथ बहुत ही उम्मीद है आयिए हम भी देखते है कि वानप्लस nord हमारी उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है। वनपलस nord को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए है। 64GB स्टोरेज की कीमत भारत में 24,999 रखी गई है यह मोबाइल अभी सिर्फ अमेजॉन पर बिकेगा । इसके साथ ही 2 वेरिएंट और है। जो 8gb ओर 12gb रेम में उपलब्ध है और इनकी कीमत 30,000 ओर इससे कम है।
वानपलस ने नोर्ड को Oneplus 8 सीरीज के स्मार्टफोन से अलग बनाने के लिए इसके डिज़ाइन को अलग किया है वनप्लस नॉर्द की डिज़ाइन शेली कुछ हद तक Oppo ओर Realme के फोन से मेल खाती है क्योंकि ये सभी ब्रांड एक ही परिवार का हिस्सा है। हालाकि इसमें अलर्ट स्लाइडर का शमिल होना ओर बटन और पोर्ट का वहीं पुराना स्टाइल हमे इसके Oneplus फोन होने का अहसास दिलाता है
पॉलीकार्बोनेट से बने फोन के लिए क्वालिटी को अच्छा कहा जा रहा है। आगे ओर पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है। हमे Nord मॉडल पर ब्लू रंग काफी पसंद आयेगा , अन्य OnePlus फोन की तरह ही OnePlus Nord पर भी स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं है, क्योंकि सिम ट्रे केवल 2 नैनो सिम कार्ड का सपोर्ट करता है। यह 128gb ओर 256gb वेरिएंट मज भी आता है, इससे आपको स्टोरेज की कमी नहीं खेलेगी
OnePlus स्मार्टफोन अपने एमोलेड डिस्प्ले के लिए जाने जाते है। इसका डिस्प्ले पैनल भी एमोलेड होता है। डिस्प्ले कि किनारे घुमावदार नहीं है जैसा कि OnePlus 8 में है। इसमें एक कि वजह 2 सेल्फी कैमरे के लिए कटाउट है। डिस्प्ले size 6.44 इंच है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल Hd रिजॉल्यूशन (1080*2400) के साथ आता है। यह कुछ मिलाकर अच्छा पैनल है, जिसमें ब्लैक लेवल अच्छे दिखते है और रंग भी भरपूर मात्रा में दिखाई देते है। Wrap Charge 30T फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,115mAh की बैटरी है इसमें ।
OnePlus Nord में कुल 6 कैमरे है 4 पीछे और 2 आगे मुख्य रियर कैमरा वहीं है जो Oneplus8 में था। कंपनी ने ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी रखा है, जो देखने में अच्छा है। अन्य 3 कैमरे 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस ओर 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी MIX 616 लेंस मिलता है और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस।
भारत में OnePlus cord के 3 वेरिएंट है
1. 6जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी जो सितंबर से केवल अमेजॉन पर मिलेगा। इसकी कीमत 24,999 रुपए है।
2. 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी जिसकी कीमत 27,999 रुपए है।
3. 12जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी जिसकी कीमत 29,999 रुपए है।
No comments:
Post a Comment