Sunday, August 16, 2020

राष्ट्रीय स्वास्थ्य (National Health) ID क्या है और कैसे यह ID काम करेगी

प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 अगस्त को लाल किले से लोगो को संभोधित किया उनकी स्पीच में क्या - क्या महत्वपूर्ण था हमारी टीम ने उसे कवर किया है। जिसमें से एक स्कीम के बारे में उन्होंने बताया जिसका नाम नेशनल स्वास्थ्य ID, प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्पीच देते हुए कहा कि हमारा देश भारत नए बदलाव की ओर बढ़ेगा 
नेशनल डिजिटल हैल्थ मिशन एक क्रांति लेकर आएगा स्वास्थ्य विभाग में।

इस स्कीम का ब्लूप्रिंट 2018 में ही बन चुका था जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री जी काल की है
इसका बजट 144 करोड़ का है National Digital Health Mission(NDHM) यह बहुत महत्वपूर्ण स्कीम है। जूनियर स्वास्थ्य मिनिस्टर ' अश्विन कुमार  चौबे '  ने यह बताया कि  इस स्कीम में  एक हैल्थ ID मिलेगी । आज इसी हैल्थ ID की बात करेंगे । इस ID को आधार कार्ड से लिंक करना होगा और प्रधानमंत्री  का सपना डिजिटल स्वास्थ्य मिशन भविष्य में पूरा होगा।

अश्विन चौबे चाहते हैं कि हैल्थ केयर सबको मिले गांव से लेकर शहर तक सबको अच्छी सुविधाएं मिलें , डॉक्टर्स की हालत हम सब जानते है सरकारी हस्पताल की हालत भी सभी को पता है और covide-19 ने सरकारी हस्पतालों की पोल खोल दी है, बेड की कमी को लेकर बहुत से जरूरी चिजो की कमिया देखने को मिली।

क्या है Health ID

यह हैल्थ ID 14 डिजिट का यूनीक नंबर होगा जो सबका  अलग होगा इसे आधार कार्ड  से  लिंक   होगा 
इस ID में सारे टेस्ट, सर्जरिस , लैब टेस्ट, कहा इलाज कराया है और कब, हैल्थ कंडीशन, फार्मेसी इत्यादि के बारे में पूरी history स्टोर रहेगी जिसका फायदा डॉक्टर्स और मरीज दोनों को होगा टाइम बचेगा , इस  ID के द्वारा डॉक्टर्स आपकी सारी हैल्थ history jaan lega कम समय  में। एक मोबाइल app के द्वारा इसको ऑपरेट किया का सकेगा। अभी ये एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसका ट्रायल सिर्फ अंडमान निकोबार में होगा बाद में पूरे देश में लागू होगा ।

 इस स्कीम का ब्लूप्रिंट 2018 में ही तैयार होगया था लॉन्च इसे अब किया जाएगा । सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होगा इसको खुद ऑपरेट करना होगा ।
इसमें बीमा कंपनीज़  से लेकर दवाई की कंपनीज़  तक  अपनी रुचि दिखाएंगे ।  पहले फेज में ये केवल यूनियन टेरिटरी राज्यो में लागू होगा जैसे  चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, दमन, दादर नागर, लादाख आदि इन राज्यो में अगर यह सफल रहा तो पूरे देश में यह लागू होगा।

  

 

No comments:

Post a Comment